इंग्लैंड की टीम के पूर्व स्टार दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। लेकिन जेम्स एंडरसन इस वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भी भेजा है। यानी अब एंडरसन आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर कोई टीम उनके ऊपर बोली लगाती है और उन्हें खरीद लेती है तो फिर एंडरसन का जलवा आईपीएल में भी देखने मिलेगा।
अगर मेरे हाथ में होता तो मैं 50 साल तक क्रिकेट खेलता: जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि “अगर मेरे हाथ में सब कुछ होता तो मैं 50 साल तक क्रिकेट खेलता, क्योंकि मैं फिट हूं और मैं परफॉर्मेंस भी कर रहा था। लेकिन इंग्लैंड भविष्य देख रहा था वह भी अपनी जगह ठीक है।
आपको बता दें जेम्स एंडरसन काफी फिट है और अभी भी लग रहा है कि वो लंबे अरसे तक आसानी से खेल सकते थे, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें बता दिया था कि अब हम भविष्य की ओर देख रहे हैं। यही वजह है कि जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया और अब वो लीग्स में खेलते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी T20 मुकाबला साल 2009 में खेला था और साल 2014 में उन्होंने लंकाशायर की ओर से अंतिम घरेलू डोमेस्टिक T20 मुकाबला खेला था। उसके बाद एंडरसन सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते नजर आए हैं।