पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौंकाते हुए 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 26.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की जीत में चमके अब्दुल्ला शफीक और सायम अयूब
पाकिस्तान की टीम के सामने एक आसान सा लक्ष्य था लेकिन रन बनाने ऑस्ट्रेलिया में आसान नहीं होते हैं। लेकिन पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी अब्दुल्ला शफीक और युवा बल्लेबाज सायम अयूब ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की शानदार साझेदारी की। जिसमें अयूब ने 71 गेंद में5 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 82 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने नाबाद 64 रन बनाए।
वहीं इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। खास तौर पर तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने मात्र 29 रन देकर पांच सफलता हासिल की और ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से समेटकर रख दिया और वहां से ऑस्ट्रेलिया इस मैच में उबर ही नहीं सकी। हारिस रउफ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी दिया गया।