भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। और अब तो उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया है और रिलीज कर दिया है। वैसे भी चहल को सोशल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव होने के लिए ट्रोल किया जाता है। लेकिन अब वह एक ऐसे शो पर चले गए हैं जहां पर फैंस उन्हें देखकर भड़क गए हैं और साथ ही यह भी कहा है कि ऐसा डाउनफॉल किसी का भी ना हो।
समय रैना के शो पर गए युजवेंद्र चहल
दरअसल समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर युजवेंद्र चहल मस्ती करते दिखाई दिए। और इस शो को ज्यादातर जो इसकी क्लिप वायरल होती है वह थोड़ी अभद्र भाषा पर भी होती है। ऐसे में चहल को इस शो पर देखकर फैंस भड़क गए हैं और उनका कहना है कि भाई ऐसा डाउनफॉल कभी किसी का भी ना दिखाए।
हालांकि चहल को शो पर देखकर कई समर्थक उनके समर्थन में भी आए हैं और कहा है कि चहल का क्रिकेट के अलावा भी जीवन है। और वो जहां चाहे जा सकते हैं। लेकिन अगर दूसरे पहलू को देखें तो कहीं ना कहीं जिस शो पर वो गए हैं वहां पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग देखा गया है ऐसे में चहल की उपस्थिति वहां पर थोड़ी अजीब लग रही है।