फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में प्रस्तावित है लेकिन क्या भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है। लेकिन इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल कब और किस दिन बताया जाएगा इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल सामने आ सकता है। लेकिन इसके वेन्यू का ऐलान कुछ हफ्तों के बाद होगा।
बिना वेन्यू के किया जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान
दरअसल 11 नवंबर को जिस शेड्यूल का ऐलान होना है वो बिना वेन्यू के किया जाएगा। और इसकी बड़ी वजह भारतीय टीम का अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हामी ना भरना कारण है। क्योंकि अभी तक बीसीसीआई को ये नही पता है कि उन्हें चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की परमिशन भारत सरकार देगी या नहीं। यही वजह है कि बिना वेन्यू के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा और उसके कुछ हफ्तों बाद वेन्यू का भी ऐलान हो सकता है।