आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा और इसमें 1574 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हुआ है। इस मेगा ऑक्शन में 1165 भारतीय और 479 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन इस लिस्ट में इटली के एक तेज गेंदबाज ने भी अपना नाम भेजा है जिसने अभी तक सिर्फ चार T20 मुकाबले खेले हैं। हम आपको उस खिलाड़ी की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इटली के खिलाड़ी थॉमस ड्रेका ने भेजा आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अपना नाम
24 साल के थॉमस जैक ड्रेका इटली के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हाल ही में 9 जून, 2024 को लक्जमबर्ग के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। वो अब तक अपने देश के लिए सिर्फ 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए है। इस इंटरनेशनल अनुभव के साथ वो अब मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेज चुके हैं। खास बात ये भी है कि वो इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा है।
अब देखना यह है कि थॉमस ड्रेका के ऊपर कौन सी टीम दांव लगाती है और क्या उन्हें कोई खरीददार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मिलता है। क्योंकि कई बार खिलाड़ियों के नाम तो मेगा ऑक्शन में शामिल हो जाते हैं लेकिन वह अनसोल्ड रह जाते हैं। अब देखना यह है कि थॉमस ड्रेका के साथ क्या होता है।