More
    HomeHindi NewsHappy Birthday Virat Kohli: कैसे कोहली बने इस युग के सबसे विराट...

    Happy Birthday Virat Kohli: कैसे कोहली बने इस युग के सबसे विराट खिलाड़ी

    साल 2013 में जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो हर किसी को लग रहा था कि सचिन के जैसा कोई भी बल्लेबाज भारत को देखने नहीं मिल पाएगा। और सचिन तेंदुलकर के और भारतीय क्रिकेट के फैंस को वक्त निराशा भी थी कि अब वो सचिन को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। लेकिन किसने सोचा था कि साल 2009 में डेब्यू करने वाला एक युवा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देगा और आज उस खिलाड़ी के जन्म दिवस को हम सेलिब्रेट भी कर रहे हैं, और हम जिसकी बात कर रहे हैं फैंस भी अब समझ गए होंगे कि वो विराट कोहली है, यानी इस जनरेशन के सबसे महान खिलाड़ी।

    36 साल के हुए किंग विराट कोहली

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वा जन्म दिवस मना रहे हैं। साल 2009 में डेब्यू करने के बाद विराट कोहली ने कभी भी क्रिकेट के मैदान पर पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर तौर पर महान खिलाड़ी बनते ही गए। विराट कोहली के नाम अनगिनत रिकॉर्ड है लेकिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने तब बनाया था जब साल 2023 के विश्व कप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने हीरो यानी सचिन तेंदुलकर के सामने उन्होंने उनका वनडे क्रिकेट में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। और सचिन तेंदुलकर ने भी तालियां बजाकर उनका इस्तकबाल किया था इससे बड़ी उपलब्धि विराट कोहली के लिए और क्या हो सकती थी।

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड के भी बादशाह है विराट कोहली

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं। ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जिसे विराट कोहली ने तोड़ा ना हो, सचिन तेंदुलकर के अगर ज्यादातर रिकॉर्ड को किसी खिलाड़ी ने तोड़ा है तो वह सिर्फ विराट कोहली ही है। चाहे वह वनडे क्रिकेट में सचिन का 49 शतकों का रिकॉर्ड हो या फिर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड हो, या फिर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड हो, हर जगह विराट कोहली का नाम ही नजर आता है क्योंकि विराट कोहली ने बेहद कम उम्र में ही सचिन तेंदुलकर के बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। और इस वक्त अगर सचिन के 100 सड़कों के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब कोई खिलाड़ी है तो वह किंग कोहली ही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments