अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राम दत्त जोशी राजकीय चिकित्सालय, रामनगर पहुंचकर जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया। साथ ही उनके परिजनों से वार्ता कर उन्हें हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।
शिवानी बिटिया की देखभाल का संकल्प लिया
सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढक़र स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। सीएम ने कहा कि इस दुखद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में मैं इस पीड़ा को समझता हूं। हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुन: स्थिरता देने में अपना योगदान दें।
दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। जो लोग इसमें दोषी हैं और विभाग से संबंधित हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। जो लोग घायल हैं उन्हें अच्छा इलाज मिले, इसके प्रयास कर रहे हैं। सरकार हर संभव सहायता कर रही है। इस शोक की घड़ी में हमने कई कार्यक्रमों और बड़े समारोहों को स्थगित कर दिया है। यह शोक का विषय है और हम व पूरा राज्य दुखी है। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।