उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा जय श्री तुंगनाथ महादेव..! देवाधिदेव महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना करता हूँ। एक और पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री केदारनाथ धाम में विभिन्न सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। बाबा केदार के इस पावन स्थान के वैभव की पुनस्र्थापना को लेकर हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
डबल इंजन सरकार का संकल्प पूरा किया जा रहा
सीएम ने कहा कि केदारपुरी के पुनर्निर्माण के अंतर्गत 50 फीट चौड़े गलियारे का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। भव्य-दिव्य केदारपुरी का निर्माण डबल इंजन सरकार का संकल्प है, जिसे पूरा किया जा रहा है।
भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका को दी विनम्र श्रद्धांजलि
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सिनेमा और संगीत जगत में अविस्मरणीय योगदान देने वाले भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आपके गीतों और संगीत ने न केवल भारतीय संस्कृति की गहराई को छुआ, बल्कि समाज को जागरूक करने का कार्य भी किया।
