ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम के बीच इस वक्त पहला वनडे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 203 रनों पर समेट दिया है। जिसमें मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर तीन सफलता हासिल की है। मिचेल स्टार्क को हम ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए जानते हैं लेकिन अगर आप उनके वनडे क्रिकेट के आंकड़े देखेंगे तो और भी ज्यादा हैरान हो जाएंगे।
सिर्फ 126 मैच में 244 विकेट ले चुके हैं मिचेल स्टार्क
साल 2015 और 2019 दो लगातार ऐसे वर्ल्ड कप थे जहां पर मिचेल स्टार्क ने अपनी व्हाइट बॉल की गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। और ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि मिचेल स्टार्क सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट में दमदार गेंदबाजी करते हैं लेकिन आप उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट के आंकड़े देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि स्टार्क व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी उतने ही खतरनाक गेंदबाज हैं जितने रेड बॉल क्रिकेट में है।
स्टार्क अब तक 126 वनडे मुकाबले में 244 विकेट हासिल कर चुके हैं इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 23.30 का है। स्टार्क 9 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। उसके अलावा मिचेल स्टार्क 12 बार चार विकेट भी हासिल कर चुके हैं।