More
    HomeHindi Newsआढ़ी-टेढ़ी राजनीति करने वाले..? राज ठाकरे के बयान पर भड़के अठावले

    आढ़ी-टेढ़ी राजनीति करने वाले..? राज ठाकरे के बयान पर भड़के अठावले

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने एक निजी चैनल से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पर तंज कसा है। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि सीधी तरह से राजनीति करने वालों को समय लगता है। वहीं आढ़ी-टेढ़ी राजनीति करने वाले तेजी से आगे बढ़ते हैं और उन्हें पद भी मिल जाते हैं, लेकिन फिर उनका कुछ नहीं होता। राज ने कहा कि मैं सीधी तरह से राजनीति कर रहा हूं। समय जाएगा लेकिन हो जाएगा। इस बयान पर अब अठावले ने भडक़ते हुए कहा कि मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता।

    राज ठाकरे का ये बयान ठीक नहीं

    राज ठाकरे के बयान पर आरपीआई (ए) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें बयान देने का अधिकार है लेकिन उन्होंने मेरे बारे में जिस तरह का बयान दिया, वो ठीक नहीं है। राज ठाकरे मेरे अच्छे मित्र हैं। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महाराष्ट्र में बहुत अच्छी पकड़ बनाई। हालांकि पार्टी को सीटें जीतने में उतनी सफलता नहीं मिली है। अठावले ने कहा कि जब मैं कांग्रेस के साथ था, तब भी मुझे मंत्री पद मिला था और जब मैं भाजपा-शिवसेना के साथ आया, तब भी मुझे सत्ता मिली। मेरी ताकत भले ही छोटी है लेकिन किसे चुनना है और समर्थन देना है, इतनी ताकत मैं रखता हूं। राज ठाकरे का ये बयान ठीक नहीं है। हालांकि अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो इससे मुझे कोई नाराजगी नहीं है।

    कई मुद्दों पर मैंने संघर्ष किया

    अठावले ने कहा कि मैं दलित आंदोलन से काम करता आया हूं। मेरी मां खेतों में काम करती थीं। मैं शिक्षा के लिए मुंबई आया था। झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को पक्का मकान मिले, रोजगार मिले, मराठा समाज को आरक्षण मिले, ऐसे कई मुद्दों पर मैंने संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहता हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments