भारत और न्यूजीलैंड के टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। और न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं और इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम की कुल बढ़त 143 रनों की हो गई है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में शानदार कमबैक किया। खास तौर पर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से चार विकेट हासिल किये तो इस बार अश्विन ने भी तीन सफलता हासिल की।
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने खेली 51 रनों की पारी
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से बल्लेबाजी में एक बार फिर से विल यंग ने 51 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा मिचेल ने 21 और फिलिप्स ने 26 रन बनाए। इसके अलावा कॉन्वे ने 22 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 120 गेंद के बाद आखिरकार इस पारी में विकेट ले लिया। अश्विन ने इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल किये है। रविन्द्र जडेजा ने इस पारी में भी अब तक चार विकेट हासिल किये हैं।