शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने साइना एनसी को आयातित माल कहा था। अब इस पर उनकी सफाई भी आई है। सावंत ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो वक्तव्य हुआ, उसका अलग अर्थ लगाकर जान बूझकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है, जिसका मुझे दुख है। फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55 साल में कभी अवमानना नहीं की, आज भी नहीं करूंगा। सावंत ने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि देश में महिलाओं के सम्मान में पार्टी नहीं देखी जा सकती। महिला को शूर्पणखा किसने कहा था?
मणिपुर में जो हुआ उसमें क्या महिलाओं का सम्मान था?
अरविंद सावंत ने कहा कि महिला को जर्सी गाय किसने कहा था? मणिपुर में जो हुआ, उसमें क्या महिलाओं का सम्मान था? हमारी मेयर के लिए आशीष शेलार ने जो बयान दिया, उस पर कौन सा एफआईआर दाखिल हुआ? अगर आपको महिलाओं के सम्मान के प्रति इतनी संवेदना है तो इन सारे लोगों ने जो महिलाओं को अवमानित किया, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ये मेरी मांग है।