भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल खत्म हुआ और भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। और चार विकेट के नुकसान पर 86 रन इस वजह से हुए हैं क्योंकि आखिरी के 10 मिनट में भारत ने यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के विकेट गवा दिए हैं। भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 149 रन पीछे है।
भारतीय टीम की ओर से इस वक्त शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 30 रनों की पारी खेली। 18 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। मोहम्मद सिराज अपना खाता भी नहीं खोल सके तो विराट कोहली सिर्फ चार रन बनाकर रन आउट हो गए।
भारतीय टीम ने आखिरी के 10 मिनट में कुछ ऐसी क्रिकेट खेली है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। क्योंकि ऐसा लग रहा है कि हर कोई आउट होना चाहता है। विराट कोहली ने एक ऐसा रन लेने की कोशिश की जो रन बनता ही नहीं था और खुद जोखिम लेकर रन आउट हो गए।