भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था। और जसप्रीत बुमराह को आराम नहीं दिया गया है बल्कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
तबियत खराब होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर यह बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की तबियत खराब है इस वजह से इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से वह टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट मैच में आराम दिया जाएगा लेकिन अब खबर आ रही है कि बुमराह की तबियत खराब है इस वजह से वह नहीं खेल रहे हैं।

