भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत शुरुआती दो टेस्ट मैच हारकर पहले ही सीरीज गवां चुका है लेकिन भारतीय टीम के लिए यह तीसरा टेस्ट मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को खेलने की रेस में है। ऐसे में भारत अपनी फुल स्ट्रैंथ टीम के साथ इस मुकाबले में भी उतरता हुआ नजर आएगा।
टीम में नहीं जोड़ा गया कोई भी नया खिलाड़ी: अभिषेक नायर
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर टेस्ट मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उनसे हर्षित राणा को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि कि क्या हर्षित राणा को टीम में जोड़ा गया है? लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कहा कि कोई भी खिलाड़ी नया नहीं जोड़ा गया है। और जहां तक बात जसप्रीत बुमराह को आराम देने की है तो बुमराह ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है ऐसे में बुमराह को आराम नहीं दिया जाएगा।
मुम्बई टेस्ट को लेकर यह कहा जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। लेकिन टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तो साफ तौर पर इंकार कर दिया है कि बुमराह को आराम नहीं दिया जाएगा। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह खेलते हुए दिखाई देंगे।