उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन के पश्चात आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत के सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हुए देवतुल्य जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सीएम ने कहा कि जनसभा में विशाल संख्या में उपस्थित जनता जनार्दन का अभूतपूर्व समर्थन भाजपा के विकास कार्यों और डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर उनके विश्वास को परिलक्षित कर रहा है।
स्वर्णिम भविष्य को नई दिशा प्रदान कर रहे
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य, सुगम यात्रा मार्ग और स्थानीय रोजगार के अवसर जैसे विभिन्न कार्य केदारनाथ विधानसभा के स्वर्णिम भविष्य को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन-जन का उत्साह यह प्रदर्शित कर रहा है कि केदारपुरी की जागरूक जनता इस विकास यात्रा को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
किसी भी हद तक जा सकती है सनातन विरोधी कांग्रेस
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। देवभूमि के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश की डेमोग्राफी में बदलाव करने की साजिश करने वालों को हम किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे। राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन विरोधी कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में जल्द ही सख्त भू कानून लागू करेगी। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को गति देने के लिए इस उप चुनाव में भाजपा का साथ दें।