More
    HomeHindi Newsटीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगी दिवाली की छुट्टी, हार...

    टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगी दिवाली की छुट्टी, हार के बाद लिया गया सख्त फैसला

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके दो टेस्ट मैच खत्म हो गए हैं और भारत के हाथ से सीरीज भी निकल गई है। क्योंकि भारतीय टीम बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में और उसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में लगातार दोनों टेस्ट मैच हार चुकी है और सीरीज गवां चुकी है। और अब तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाना है और अब टीम मैनेजमेंट ने सख्त फैसला खिलाड़ियों को लेकर किया है।

    टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी

    दो टेस्ट मैच में हार के बाद टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के ऊपर सख्ती पेश कर रही है और 31 अक्टूबर को दिवाली है और उस दिन भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए आदेशित किया गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जो पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन होता था अब उसमें सभी खिलाड़ियों को आना होगा और कोई भी प्रैक्टिस सेशन को मिस नहीं करेगा यह फैसला टीम मैनेजमेंट के द्वारा किया गया है।

    दरअसल भारतीय टीम 1 नवंबर को शुरू होने वाले वानखेड़े टेस्ट से पहले 30 और 31 अक्टूबर को दोनों दिन जमकर अभ्यास करेगी और कोशिश करेगी कि वानखेड़े टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट मैच को जीते। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अगर अपनी उम्मीदों को जीवित रखना है तो वानखेड़े में होने वाले टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments