उत्तर प्रदेश के आगरा के कुछ हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है व समग्र वायु गुणवत्ता खराब हो गई है। ताज महल के आसपास धुंध देखी गई। आईटीओ में एक्यूआई 361 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है। आनंद विहार के आसपास 405, अक्षरधाम मंदिर के आसपास वायु गुणवत्ता 361 तक पहुंच गई, जो कि बहुत खराब है।