भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने करिश्मा करते हुए भारत को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। पुणे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीत लिया है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है और 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हारा है और न्यूजीलैंड पहले टीम बनी है जिसने 12 सालों में भारतीय टीम को घर पर हराया है।
भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड ने 359 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में भारतीय टीम 245 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक रन बनाए। उसके बाद थोड़े बहुत रन रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर ने बनाये। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने कमाल कर दिया। पहली पारी में मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट लिए, तो दूसरी पारी में 104 रन देकर 6 विकेट हासिल किये।


