More
    HomeHindi Newsमिलावट, थूकने, गुणवत्ता में कमी पर करें कार्रवाई.. सीएम धामी ने ये...

    मिलावट, थूकने, गुणवत्ता में कमी पर करें कार्रवाई.. सीएम धामी ने ये भी दिए निर्देश

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी दीपावली पर्व और राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने त्याहारों के दृष्टिगत राज्य में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों को यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान देने, अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को सभी आपातकालीन व्यवस्था के साथ ही बर्न यूनिट 24 घंटे सुचारू रखने कहा।

    नियमित सैंपलिंग करने के दिए निर्देश

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के लिए निर्देशित किया। खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएþ

    सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

    ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ कनेक्टिविटी बढ़ी

    सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में बेहतर सडक़ कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने केवल 3 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ कनेक्टिविटी को सुदृढ बनाते हुए 519 सडक़ों का निर्माण कार्य किया है। इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास को तेज गति मिली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments