भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पुणे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के ऊपर 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और अभी भी न्यूजीलैंड के पांच विकेट बाकी है। यानी यहां से न्यूजीलैंड अगर 70 रन और जोड़ता है तो भारतीय टीम को तकरीबन 370 या 375 रनों की चुनौती मिलेगी। और जिस तरह से पुणे का विकेट इस वक्त खेल रहा है इस पिच पर डेढ़ सौ रन बनाना भी मुश्किल हो रहा है। तो भारतीय टीम आखिर पुणे टेस्ट मैच में किस तरह से बचेगी? और क्या साल 2012 के बाद न्यूजीलैंड वो पहली टीम बनेगी जिसने भारत का वो अवैध किला भेदेगी?
भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा चमत्कार
भारतीय टेस्ट मैच को अगर पुणे टेस्ट मैच बचाना है और सीरीज में हार से बचना हैं तो फिर बल्लेबाजों को चमत्कारीक वाली पारी खेलनी होगी। या तो विराट कोहली को डेढ़ सौ से ऊपर का स्कोर बनाना होगा या फिर यशस्वी जायसवाल को एक बड़ी पारी और खेलनी होगी। क्योंकि अब बल्लेबाजी ही टीम इंडिया को सीरीज में हार से बचा सकती है। क्योंकि इस पिच पर तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है और टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से स्ट्रगल कर रहे हैं।
भारत में 300 से ज्यादा का स्कोर सिर्फ एक बार ही चेज हुआ है जब साल 2008 में भारतीय टीम ने चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की थी। उसके अलावा कभी भी भारत में चौथी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं हो पाया है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने काफी बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है।