भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना दिए हैं और इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम के कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है और भारत की टीम इस वक्त पूरी तरह से बैक फुट पर दिखाई दे रही है और भारतीय टीम के सामने सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड की टीम ने 103 रनों की बढ़त हासिल की थी। उसके बाद दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान टॉम लैथम के 86 रनों की बदौलत 198 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है। और अब यहां से भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच को जीत पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने 56 रन देकर चार विकेट हासिल किये। तो वही रविचंद्रन अश्विन ने 64 रन देकर एक सफलता हासिल की। इसके अलावा बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक भी सफलता नहीं मिली और भारतीय टीम के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।