साल 2011 का ऑस्ट्रेलिया का दौरा आप सबको याद होगा जहां भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरे पर भारत के तमाम सीनियर खिलाड़ी खेल रहे थे जिसमें सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ लगभग जितने सीनियर खिलाड़ी थे सब खेल रहे थे और सब फ्लॉप हो रहे थे। लेकिन उस दौरे पर एक युवा खिलाड़ी था जिसका नाम विराट कोहली था वो अकेला रन बना रहा था। लेकिन आज आलम ये हो गया है कि विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहे हैं तो जो जूनियर खिलाड़ी है उनका और भी बुरा हाल है और टीम को मुसीबत से निकाल पाने में युवा पीढ़ी नाकाम दिखाई दे रही है।
अहम मौके पर रन क्यों रन नहीं बना पा रहे यशश्वी, सरफराज जैसे युवा खिलाड़ी
साल 2008 में विराट कोहली ने डेब्यू किया था उसके बाद साल 2024 चल रहा है और आज भी फैन्स विराट कोहली से यह उम्मीद रखते हैं कि विराट कोहली ही टीम इंडिया को मुसीबत से निकालेंगे और मैच जिताएंगे। लेकिन विराट कोहली को अगर छोड़ दिया जाए तो आज की तारीख में वो कौन से युवा खिलाड़ी हैं कि जब टीम इंडिया मुसीबत में फंसेगी और विराट कोहली आउट हो चुके होंगे तो बड़ा से बड़ा मुकाबला युवा खिलाड़ी जिताकर देंगे? मेरे जेहन में तो शायद किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं आ रहा है।
बात फिर से वहीं पर आकर अटक जाती है कि विराट के बाद टीम इंडिया का क्या होगा यह समझ से परे नजर आ रहा है। क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छी विकेट पर खूब सारे रन बनाए लेकिन जहां पर स्पिनिंग ट्रैक वाली पिच आना शुरू हुई तो यशस्वी जायसवाल के भी रन बना बंद हो गए। सरफराज खान ने बेंगलुरु की सपाट पिच पर तो डेढ़ सौ रन बना दिए लेकिन जहां बाल टर्न होना चालू हुई सरफराज खान भी चलते बने। सवाल वही है कि युवा खिलाड़ी भी अभी मैच जिताने वाली स्थिति में तैयार नहीं हुए हैं। शायद उनकी छोटी-छोटी पारियां आपको खूबसूरत तो लग सकती हैं लेकिन मैच जिताने वाली कब साबित होगी यह फिलहाल मुझे भी समझ नहीं आ रहा है।
शुभ्मन गिल को विराट कोहली का उत्तराधिकारी कहा जाता है लेकिन शुभमन गिल आज भी टेस्ट फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अहम मौकों पर शुभमन गिल कभी रन बनाते हुए दिखाई नहीं देते हैं। जिस उम्र में शुभमन गिल है उस उम्र में विराट कोहली ने दुनिया को दिखा दिया था कि उनमें क्या करने की काबिलियत है और दुनिया भर में जाकर रन बना दिए थे। लेकिन शुभमन गिल आज भी अपने घर पर ही रन बनाने में स्ट्रगल कर रहे हैं।