भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है और टी टाइम तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। और न्यूजीलैंड की टीम के कुल बढ़त 188 रनों की हो गई है और भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर समाप्त हुई थी। तो जवाब में भारत की पहली पारी सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड की टीम ने 103 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं और बढ़त 188 रनों की हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविन कॉन्वे ने 17 रन बनाए। विल यंग 23 रन बनाकर आउट हुए। इस वक्त क्रीज पर कप्तान टॉम लैथम 37 और रचिन रविंद्र 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन एक-एक सफलता हासिल कर चुके हैं।