भारतीय क्रिकेट में इस वक्त पसंद और ना पसंद का खेल चल रहा है। और मैं ऐसा इसलिए वजह से कह रहा हूँ क्योंकि दो खेमे में क्रिकेट फ्रेटरनिटी बंट चुकी है। एक खेमा रोहित शर्मा को पूरी तरह से सपोर्ट करता है तो दूसरा खेमा विराट कोहली को पूरी तरह से नीचे गिराने पर लगा हुआ है और यह लगातार नजर भी आता है। पुणे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 9 गेंद का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन सपोर्टर के कान में जूं तक नहीं रेंगी। किसी ने भी रोहित शर्मा के आउट होने पर बवाल नहीं मचाया लेकिन जैसे ही आज विराट कोहली आउट हुए सोशल मीडिया पर बवाल मचाना शुरू हो गया है क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार अपना ज्ञान देना शुरू हो चुके हैं।
विराट कोहली से जलन खोरी साफ तौर पर एक्सपर्ट के शब्दों में देती है दिखाई
दरअसल हर्षा भोगले हों या संजय मांजरेकर हों हर किसी के शब्दों में साफ तौर पर यह दिखाई देता है कि वो विराट कोहली से पूरी तरह से जले हुए हैं। उसकी कई वजह हो सकती हैं शायद विराट कोहली इतना बात करना पसंद नहीं करते हैं यही वजह है कि हर किसी को विराट कोहली से जलन दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा जब आउट हुए तो किसी भी एक्सपर्ट ने रोहित शर्मा के आउट होने पर सवाल नहीं उठाया लेकिन जैसे ही कोहली आउट हुए हर किसी को कन्सर्न नजर आने लगा। कोहली की कमिटमेंट पर शक होने लगा जो की पूरी तरह से गलत है और यह अभी से नहीं लगभग दो-तीन साल से दिखाई दे रहा है।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्रिकेट में आखिर यह दोहरापन क्यों आ गया है? क्यों आखिर विराट कोहली के पीछे सारे क्रिकेट एक्सपर्ट लग चुके हैं? जबकि कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे महान भारत के और वर्ल्ड क्रिकेट के खिलाड़ी हैं लेकिन लगातार विराट कोहली को इस तरह से नीचे गिराने की साजिश चल रही है।