भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर शुभमन गिल 10 और यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का नहीं खुल सका खाता
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लग गया है। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए हैं। टिम साऊदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है। अगर पिछली सात पारियों की बात की जाए तो रोहित शर्मा पिछली सात पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सकें हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की खराब फार्म एक बड़ा कंसर्न बनती जा रही है।
259 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की पहली पारी
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 59 देकर 7 सफलता हासिल की तो वही अश्विन ने 64 रन देकर तीन सफलता हासिल की है। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से डेविन कॉन्वे ने 76 और रचिन रविन्द्र ने 65 रनों की पारी खेली।