भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जारी और न्यूजीलैंड की टीम ने इस वक्त 111 रन बना लिए हैं। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई बदलाव किए हैं जिनमें सबसे बड़ा बदलाव केएल राहुल का है। क्योंकि केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और सरफराज खान को 150 रनों की शानदार पारी खेलने का इनाम मिला है और उन्हें एक और मौका दिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने दिखाया भरोसा, लेकिन मैच के दिन तोड़ा दिल
भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच के एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उनसे केएल राहुल को लेकर सवाल किया गया थाम जहां पर गौतम गंभीर ने केएल राहुल पर पूरा भरोसा जताया था और कहा था कि हमें सोशल मीडिया में कौन क्या कह रहा है उससे फर्क नहीं पड़ता है। हम केएल राहुल को पूरी तरह से बैक करेंगे लेकिन जब आज मैच शुरू हुआ तो प्लेइंग इलेवन में खेल राहुल का नाम नहीं था।
आपको बता दें बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। तो वहीं सरफराज खान ने पहली पारी में खाता नहीं खोला लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन बना दिए थे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही था की टीम मैनेजमेंट राहुल को टीम में खिलाएगी या फिर सरफराज खान को, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान को खिलाने का फैसला किया।