दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम के बीच ढाका के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और बांग्लादेश की टीम ने अपने 6 विकेट सिर्फ 60 रनों के भीतर गवा दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं और अब तक 16 रन देकर 2 सफलता हासिल कर चुके हैं।
सिर्फ 29 साल की उम्र में रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की उम्र सिर्फ 29 साल है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। जिस तरह से रबाडा टेस्ट क्रिकेट में तेजी से विकेट हासिल कर रहे हैं अब फैंस यह बात करने लगे हैं कि क्या जेम्स एंडरसन का टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं? बिल्कुल कगिसो रबाडा उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन लगातार उन्हें इसी तरह से प्रदर्शन करना होगा।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ 65 टेस्ट मैच में 300 विकेट लेने का कारनामा किया है और अभी काफी लंबा करियर रबाडा का दिखाई दे रहा है। ऐसे में सारे बड़े रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के रबाडा तोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं और डेल स्टेन से आगे निकल सकते हैं।