More
    HomeHindi Newsदक्षिण अफ्रीका को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी न्यूजीलैंड की...

    दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी न्यूजीलैंड की टीम

    न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दुबई के मैदान पर खेले जा रहे महिला T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 32 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए पहली बार T20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने 159 रनों की चुनौती दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने रखी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के टीम 126 रन ही बना सकी।

    न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता t20 विश्व कप का खिताब

    न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा स्कोर बना दिया था। उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही थी और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने करते हुए 6.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना दिए थे, लेकिन उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

    न्यूजीलैंड की टीम की ओर से रोसमेरी मायर ने चार ओवर में 25 रन देकर देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा एमिलिया केर ने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर तीन सफलता हासिल की और बल्लेबाजी में भी उन्होंने 43 रनों की पारी खेली थी। यानी इस मुकाबले में उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस रही। एमिलिया केर ने विश्व कप में फाइनल मुकाबले में वूमेंस प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। इसके अलावा वूमेंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

    न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सबसे ज्यादा 43(38) रन अमेलिया केर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। ब्रुक हैलीडे ने 38 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े केर और हैलीडे ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

    159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 27 गेंद में 5 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। ताज़मिन ब्रिट्स ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन इस साझेदारी के बाद टीम की लय बिगड़ गई और टीम रन नहीं बना सकी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments