More
    HomeHindi NewsBihar Newsहिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU को एतराज.. गिरिराज बोले-जेल जाने को तैयार

    हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU को एतराज.. गिरिराज बोले-जेल जाने को तैयार

    बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर अब JDU ने सवाल खड़े कर दिए हैं। JDU नेता खालिद अनवर ने कहा कि मैं BJP का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता।

    सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी

    उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप अपनी यात्राओं से बिहार को तोड़ सकते हैं तो पता होना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी। अगर गिरिराज सिंह समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। अनवर ने कहा कि BJP नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है और मुझे लगता है कि उन पर सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है। BJP जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी।

    खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा

    JDU नेता खालिद अनवर के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ाई लड़ता रहूंगा। जो लोग मंदिर तोड़ना चाहते हैं, लव जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और बीजेपी के हिंदू सब हमारे साथ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा राजनीतिक नेताओं या पार्टियों की नहीं है, बल्कि हिन्दू विचारधारा के लोगों की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments