More
    HomeHindi Newsशतकों के रथ पर सवार हैं सरफराज, हैरान करने वाले हैं ये...

    शतकों के रथ पर सवार हैं सरफराज, हैरान करने वाले हैं ये आंकड़े

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और भारत की टीम ने शानदार कमबैक दूसरी पारी में करते हुए न्यूजीलैंड के स्कोर के करीब पहुंच गई है। क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ने 356 रनों की बड़ी बढ़त टीम इंडिया के खिलाफ हासिल की थी लेकिन अब भारतीय टीम सिर्फ 12 रन पीछे चल रही है और यहां तक पहुंचने में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। लेकिन हम इस आर्टिकल में सरफराज खान की बात करने जा रहे हैं क्योंकि सरफराज खान इस वक्त शतकों के रथ पर सवार है।

    घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सरफराज का शतक जड़ना है आम बात

    भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने टीम इंडिया का सफर तय करने में काफी मेहनत की है। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है और 70 के एवरेज से घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं तब जाकर टीम इंडिया का टिकट सरफराज खान को मिला। सरफराज खान ने अपनी पहली ही इंग्लैंड सीरीज में तीन अर्धशतक जड़ दिए थे और आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ दिया।

    अगर सरफराज खान की पिछली कुछ घरेलू क्रिकेट की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पारियां देखीं जाए तो सरफराज बेहद कम ही मौकों पर फेल हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सरफराज खान ईरानी कप खेल रहे थे वहां पर उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। उससे पहले उन्होंने शतक जड़ा था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभ्मन गिल के चोटिल होने पर सरफराज को मौका मिला और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। तो इस तरह से सरफराज खान इस वक्त कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं और जितने भी मौके उन्हें मिल रहे हैं हर जगह बड़े रन बना रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments