More
    HomeHindi Newsभारतीय टीम की दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी, लेकिन आखिरी बॉल में...

    भारतीय टीम की दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी, लेकिन आखिरी बॉल में कोहली हुए आउट

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ और भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 125 रन पीछे है।

    भारतीय टीम बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। विराट कोहली आज अपने विराट अवतार में दिख रहे थे। दिन का खेल खत्म होने वाली आखिरी गेंद पर विराट कोहली 70 रन बनाकर फिलिप्स की गेंद पर कैच आउट हो गए और निराश होकर पवेलियन लौटे। इस वक्त क्रीज पर सरफराज खान 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहद शानदार बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहाथा कि विराट कोहली कल आकर बड़ी आसानी से शतक लगा देंगे और टीम इंडिया को बचा लेंगे, लेकिन विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन भारतीय टीम अभी भी इस मुकाबले में बनी हुई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments