दिल्ली के इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर छा गई है और एक्यूआई गिरकर खराब श्रेणी में 270 पर पहुंच गया है। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई गिरकर बहुत खराब श्रेणी में 339 पर पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। वहीं यमुना नदी में जहरीली झाग देखी गया है।
दिल्ली पर गहराया दोहरा संकट.. एक्यूआई गिरा, यमुना में दिखा जहरीला झाग
RELATED ARTICLES