यूएई में खेले जा रहे महिला t20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने करिश्मा कर दिया है मैं करिश्मा शब्द का इस्तेमाल इस वजह से कर रहा हूं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम को 8 विकेट से हराते हुए t20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को किया विश्व कप से बाहर
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जिसमें बैथ मूनी ने 42 गेंद में 44 रन बनाए। इसके अलावा ताहिला मेग्राथ ने 33 गेंद में 27 रनों की धीमी पारी खेली। एलिस पेरी ने 23 गेंद में 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से खाखा ने 4 ओवर में 34 रन देकर दो सफलता हासिल की।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मात्र 17.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। एनेक बॉस ने 48 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लौरा वर्लवर्ट ने 42 रन बनाए।


