भाजपा नेता और 6 बार के विधायक अनिल विज ने कहा कि सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता चुना है। कल मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी। पार्टी ने आज तक मुझे जो जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी, तो मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। अनिल विज है मेरा नाम।
पार्टी मुझे चौकीदार बनाएगी तो वो काम भी करूंगा.. अनिल विज है मेरा नाम
RELATED ARTICLES