भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और आज पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल खेला जाना था, लेकिन अभी तक बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है और ना ही टॉस हो सका है। और पहले सेशन का खेल भी धुल चुका है और लंच घोषित कर दिया गया है।
लिबरल टीवी स्पोर्ट्स को जो मौजूदा खबर बेंगलुरु से मिल रही है उसमें कहा जा रहा है की हल्की-हल्की बारिश अभी भी बेंगलुरु में हो रही है और जब तक पूरी तरह से बारिश से नहीं रुकेगी तो मैदान को पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार नहीं किया जा सकेगा। क्योंकि अगर बारिश रूकती है तो उसके बाद भी कम से कम एक से डेढ़ घंटे मैदान को सुखाने में लगेंगे। ऐसे में तीसरे सेशन से पहले मैच शुरू होता हुआ फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है।