पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। क्योंकि पाकिस्तान ने मुल्तान में कल से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले जो टीम का ऐलान किया है उसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार बाबर आजम का समर्थन किया जा रहा है और उसमें पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भी शामिल है जिसमें फखर ज़मान के ट्वीट से बवाल मच गया है।
दरअसल फखर ज़मान ने बाबर आजम को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक तरह से पाकिस्तान की चयन समिति के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर बाबर आजम को ड्राप करने को लेकर सवाल क्यों हो रहा है। और यह काफी चिंताजनक है उसमें उन्होंने विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना भी की है और कहा है कि विराट कोहली के भी 3 साल बल्लेबाजी में खराब थे लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ड्रॉप नहीं किया।
फखर ज़मान को पीसीबी की तरफ से भेजा गया शो कॉज नोटिस
दरअसल फखर जमान के ट्वीट के बाद ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है कि चयन समिति और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फखर ज़मान के ट्वीट से नाराज है और उन्हें शो कॉज नोटिस भेज दिया गया है और उनसे जवाब भी मांगा गया है। 21 अक्टूबर से पहले फखर ज़मान को जवाब देने के लिए कहा गया है।