भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है आज पहले टेस्ट मैच से 2 दिन पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने कुलदीप यादव और कई अन्य खिलाड़ियों और टीम इंडिया की एप्रोच को लेकर बड़ा बयान दिया है इसी के साथ उनसे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है
विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है: गौतम गंभीर
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ” विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं उन्होंने लंबे अरसे तक टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली रन बनाने के लिए आज भी उतने ही भूखे हैं जितने वो अपने डेब्यू मुकाबले में थे। विराट कोहली की रन बनाने की भूख आज भी वैसी की वैसी ही है और यही विराट कोहली को एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाती है।
आपको बता दें विराट कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन लोगों को खराब लग रहा है लेकिन विराट कोहली ने पिछली 12 टेस्ट पारियों में 659 रन बनाए हैं और उनका जो औसत है वह तकरीबन 59 का है। लेकिन उसके बावजूद भी विराट कोहली को टेस्ट में फ्लॉप कहा जा रहा है लेकिन गौतम गंभीर ने आलोचकों को एक तरह से करारा जवाब दे दिया है कि आप विराट कोहली जैसे प्लेयर के को हर पारियों मे जज नहीं कर सकते हैं।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब तक 29 शतक जड़ चुके हैं और एक वक्त तो ऐसा था कि विराट कोहली टेस्ट में शतक लगाने के मामले में सबसे आगे चल रहे थे। और यही वजह थी कि विराट कोहली ने जब 3 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगाया उसके बावजूद विराट कोहली को लगातार बैक किया गया।