पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच कल से मुल्तान के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए। और एक सवाल उनसे बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को लेकर भी पूछा गया, जिस पर बेन स्टोक्स ने अपने जवाब से बाबर आजम की खुलेआम बेज्जती कर दी है और पाकिस्तान के पत्रकार को भी करारा जवाब दे दिया है।
यह मेरा प्रॉब्लम नहीं है,मेरा पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है:बेन स्टोक्स
दरअसल पाकिस्तानी पत्रकार ने इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से सवाल किया कि पाकिस्तान की टीम ने शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम और नसीम शाह को इस टेस्ट मैच के लिए बाहर कर दिया है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? तो बेन स्टोक्स ने अपने जवाब से यह बता दिया कि उनका पाकिस्तान की टीम से कोई भी लेना देना नहीं है।
स्टोक्स ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस से जुड़ी सब बातों पर। ये पाकिस्तान का क्रिकेट मुद्दा है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। यानी स्टोक्स ने खुलेआम बाबर आजम की बेज्जती कर दी है और यह बता दिया है कि बाबर आजम कोई बड़े खिलाड़ी नहीं है जिसको लेकर इंग्लैंड की टीम कोई योजना बनाए या फिक्र करे। क्योंकि बाबर आजम के रहते हुए भी इंग्लैंड की टीम एक तरफ़ा हरा रही है और उनके ना होते हुए भी एक तरफा हराएगी।