भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन इस दूसरे टेस्ट में से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद कैफ ने शुभ्मन गिल को लेकर कहा है कि शुभमन गिल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इस वजह से सफल रहते हैं क्योंकि वहां फ्लैट विकट होती हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको फ्लैट विकेट नहीं मिलेगी।
अपने फुटवर्क पर शुभमन गिल को करना होगा काम
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि ” इसमें कोई शक नहीं है कि शुभमन गिल के पास काफी ज्यादा टैलेंट है लेकिन उनका गेम सफेद गेंद की क्रिकेट और फ्लैट विकेट्स के लिए बना है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में आपको फ्लैट विकेट्स नहीं मिलते हैं। यहां पर गेंद बाउंस होगी और टर्न भी होगा। इसलिए गिल को अपने फुटवर्क पर काम करना होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वो जरूरी बदलाव लाएंगे और दोबारा रन बनाएंगे।