भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। और इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान गया है जिसमें किसी भी नए खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। लेकिन एक खास बात जो गौर करने वाली है वो यह है कि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उप कप्तान बना दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के नए उपकप्तान
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम में किसी भी नए खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ यश दयाल को भी टीम में जगह मिली थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है और जसप्रीत बुमराह टीम के नए उप कप्तान बना दिए गए हैं। यानी परत टेस्ट मैच में जिसमें रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल लग रहा है उसमें जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस तरह की है टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज आकाश दीप।