More
    HomeHindi Newsहाईवे जैसी सपाट पिच पर भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में...

    हाईवे जैसी सपाट पिच पर भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में घुसकर एकतरफा अंदाज में दी मात

    इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच मुल्तान के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पांचवें दिन के पहले सेशन में पाकिस्तान की टीम को एक पारी और 47 रनों से हराते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 823 रनों का बड़ा स्कोर बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी बढ़त हासिल की थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 220 रनों पर ऑल आउट हो गई।

    इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की ओर से हैरी ब्रुक ने 317 रनों की पारी खेली। तो वहीं जो रूट ने 262 रन बना डाले। इस तरह से मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के द्वारा बनाई गई पूरी तरह से सपाट पिच पर भी इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से नतीजा निकाल दिया और एकतरफ़ा अंदाज में पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है।

    पाकिस्तान की टीम की एक और हार टेस्ट मैच में हो गई है। पाकिस्तान की टीम पिछले 3 साल में अपने घर पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है और लगातार पाकिस्तान की टीम की हालत खस्ता होती नजर आ रही है। और अब ऐसा लग रहा है खबरें आ रही है कि पाकिस्तान की टीम से टेस्ट मैच का दर्जा भी छीन लिया जाए।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में जैक लीच ने 30 रन देकर 4 सफलता हासिल की। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 66 रन देकर 2 गस एटकिंसन ने 46 रन देकर 2 सफलता हासिल की। क्रिस वोक्स ने भी एक विकेट हासिल किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments