More
    HomeHindi NewsDelhi Newsपीएम मोदी के लगातार सत्ता में 23 वर्ष पूरे.. सीएम धामी ने...

    पीएम मोदी के लगातार सत्ता में 23 वर्ष पूरे.. सीएम धामी ने दी बधाई, बना नया रिकॉर्ड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने पंडित जवाहन नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। लेकिन अब एक ऐसा रिकॉर्ड भी उनके नाम पर बन गया है, जो किसी भारतीय नेता के नाम पर नहीं है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 2001 से लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके बाद 2014 में वे प्रधानमंत्री चुने गए। तब से लगातार 11 साल से वे केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।

    सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड ज्योति बसु के नाम प

    इस तरह गुजरात में 13 और दिल्ली में 11 साल मिलकार सत्ता में उनके 23 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। भले ही सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड ज्योति बसु के नाम पर हो, लेकिन इस तरह केंद्र और राज्य की सत्ता की बागडोर 23 साल तक संभालने वाले मोदी पहले नेता हैं।

    उत्तराखंड के सीएम धामी ने दी बधाई

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्षों की यात्रा पूरी हुई है। इस समयावधि के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में उनके दृष्टिकोण और प्रधानमंत्री के रूप में जनकल्याणकारी निर्णयों से करोड़ों देशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। धामी ने कहा कि आपके सशक्त नेतृत्व में हमने न केवल आर्थिक विकास के नए आयाम देखे हैं अपितु सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र ने नए सोपान गढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश विकसित राष्ट्र की संकल्पना को अवश्य साकार करेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments