भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच ग्वालियर के मैदान पर पहले T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने बड़े ही खतरनाक अंदाज में बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की ओर से हर बल्लेबाज ने छोटी-छोटी पारी के लिए संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या सभी ने रन बनाए, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी 39 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हार्दिक पांड्या ने तोड़ दिया कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या भारत की ओर से T20 फॉर्मेट में पांचवीं बार छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के सबसे ज्यादा छक्का लगाकर जिताने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली ने चार बार छक्का लगाकर टीम इंडिया को T20 मुकाबले में जीत दिलाई है। अब हार्दिक पांड्या उनसे आगे निकल गए हैं।
हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 39 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या ने कमाल किया। हार्दिक पांड्या जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था की कप्तानी ना मिलने की वजह से हार्दिक पांड्या काफी नाराज हैं और वो उनके अंदर दिखाई दे रहा था।