More
    HomeHindi Newsभारतीय गेंदबाजों के सामने फ्लॉप बांग्लादेश की बल्लेबाजी, अर्शदीप सिंह ने किया...

    भारतीय गेंदबाजों के सामने फ्लॉप बांग्लादेश की बल्लेबाजी, अर्शदीप सिंह ने किया कमाल

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच ग्वालियर के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस गवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए और 128 रनों की चुनौती भारतीय टीम के सामने रखी है। बांग्लादेश की टीम की ओर से मेहंदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए।

    अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से की दमदार गेंदबाजी

    भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से अपनी स्विंग से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा 3 साल बाद भारतीय टीम में कमबैक कर रहे स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। वहीं अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे मयंक यादव ने भी अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया और चार ओवर में एक मेडेन ओवर फेंकते हुए 21 रन देकर एक सफलता हासिल की।

    अब यहां से भारतीय टीम के सामने एक आसान सा लक्ष्य है और अब बल्लेबाजों पर निगाहें रखनी होंगी। क्योंकि संजू सैमसन के लिए भी इस मुकाबले में रन बनाने का एक बेहतरीन मौका रहेगा। अब देखना यह है कि संजू सैमसन किस तरह से अपनी एप्रोच दिखाते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments