भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच t20 विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए हैं और 106 रनों की चुनौती भारतीय महिला टीम के सामने रखी है। भारतीय महिला टीम की ओर से श्रेयंका पाटिल और अरुंधती रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी की।
शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर नही बना सकी
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जवाब में पहले ओवर में ही रेणुका सिंह ने पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद सिद्रा आमीन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गयी। पाकिस्तान की टीम की ओर से निदा डार ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सायदा आरूफ़ ने 14 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 1 मेडेन ओवर फेंकते हुए 12 रन देकर 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा अरुंधति रेड्डी ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन सफलता हासिल की।