More
    HomeHindi Newsअंग्रेजी की तरह थी कांग्रेस की महाआघाड़ी सरकार.. महाराष्ट्र के वाशिम से...

    अंग्रेजी की तरह थी कांग्रेस की महाआघाड़ी सरकार.. महाराष्ट्र के वाशिम से मोदी ने किया वार

    महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों ने कई दशकों से बहुत बड़ा संकट झेला है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार ने किसानों को गरीब और बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब तक महाअघाड़ी सरकार थी, तब उनके पास सिर्फ़ दो एजेंडे थे। पहला किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को रोकना और दूसरा परियोजनाओं के पैसे से भ्रष्टाचार करना। मोदी ने कहा कि हम केंद्र से परियोजनाओं के लिए पैसा भेजते थे, लेकिन वो उसे खा जाते हैं। हर चुनाव से पहले झूठे वादे करना कांग्रेस का एजेंडा है। महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और महाअघाड़ी सरकार ने कई योजनाओं को बंद कर दिया था। मोदी ने महाआघाड़ी सरकार की तुलना अंग्रेजों से की।

    मानसिकता शुरू से ही विदेशी थी

    पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार ने इस पूरे समुदाय को अपराधी घोषित कर दिया था, लेकिन आजादी के बाद बंजारा समुदाय की देखभाल करना और उन्हें उचित सम्मान देना देश की जिम्मेदारी थी। उस समय कांग्रेस की नीतियों ने इस समुदाय को मुख्यधारा से अलग रखा। आजादी के बाद जिस परिवार ने कांग्रेस पार्टी को संभाला, उसकी मानसिकता शुरू से ही विदेशी थी। मोदी ने कहा कि अंग्रेजी सरकार की तरह यह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता था। उन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक ही परिवार का शासन होना चाहिए, क्योंकि यह अधिकार उन्हें अंग्रेज देकर गए थे।

    नवरात्रि पर किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की

    मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला। महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार यहां के किसानों को दोहरा लाभ दे रही है। पोहरादेवी के आशीर्वाद से मुझे अभी लाडक़ी बहन योजना की लाभार्थियों की मदद करने का अवसर मिला है। यह योजना नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments