वेस्ट इंडीज और श्रीलंका की टीम के बीच t20 श्रृंखला खेली जानी है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अचानक से वेस्टइंडीज की टीम के चार बड़े खिलाड़ियों ने इस सीरीज से अपने आप को पीछे कर लिया है और अपना नाम वापस ले लिया है।
दरअसल वेस्टइंडीज की टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल,अकील हुसैन, निकोलस पूरन और सिमरन हैटमायर यह चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना नाम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से वापस ले लिया है और इसके पीछे की वजह निजी कारण बताई जा रही है। इस बीच वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस की वेस्टइंडीज की T20 टीम में वापसी हो गई है।
वहीं इसी बीच वेस्टइंडीज की टीम के जो कोच डेरेन सैमी उन्होंने कहा है कि बड़े खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ हमें अपनी डेप्थ और अपनी टीम के खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका मिलेगा। हमें उम्मीद है कि हमारी टीम के जो खिलाड़ी हैं वह श्रीलंका को एक कड़ी चुनौती देते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें इसी साल वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में जो t20 विश्व कप खेला गया था उसमें वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन उतना खास नहीं था। टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी थी और ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी।