भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच t20 विश्व कप का मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय महिला टीम को 58 रनों से हराते हुए जीत के साथ अपने मिशन t20 विश्व कप की शुरुआत की है। भारतीय टीम के सामने 161 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड का टीम ने रखा था। जवाब में भारत की महिला टीम 102 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारत की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से हुआ फ्लॉप
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद स्मृति मंधाना भी सिर्फ 12 रन ही बना सकी। इसके बाद हरमनप्रीत कौन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी और 15 रन बनाकर आउट हो गई। अब सारी उम्मीद जेमिमा रोड्रिग्यूज से थी लेकिन रोड्रिग्यूज भी 11 गेंद में 13 रन बनाकर पेवेलियन लौट गयी। भारतीय महिला टीम की 6 खिलाड़ी ऐसी रही जो दहाई का अंक भी नहीं हासिल कर सकी।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रोज़मेरी मैयर ने झटके। ली ताहुहु ने 3 विकेट अपने नाम किया। 2 विकेट ईडन कार्सन ने अपने खाते में जोड़े। एक विकेट अमेलिया को मिला।