असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हरियाणा के पलवल में जनसभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राहुल और प्रियंका उनके निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि जीतेंगे तो ये करेंगे, वो करेंगे। जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे, तब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो हिमाचल की माताओं को उनके बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे। लेकिन क्या किसी के बैंक खातों में पैसे आए? उल्टा राज्य कंगाली की कगार पर पहुंच गया और कर्मचारियों को देने के लिए वेतन नहीं है।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और असम में भेज रहे राशि
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और असम आदि में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। हमने वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आए तो माताओं के बैंक खातों में पैसे भेजेंगे और हम भेज रहे हैं। अब मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि अगर वे हिमाचल में झूठ बोल सकते हैं, तो देश के किस राज्य में सच बोलेंगे?